मेले के मामूली विवाद में दो युवकों में खूनी संघर्ष, बीच बचाव

हरिद्वार जनपद में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शाहपुर शीतलाखेड़ा में दो युवकों के बीच मामूली विवाद हो गया। इस दौरान बीच बचाव करने आये युवक की तलवार से गले पर हमला कर हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार देर रात की है। शाहपुर शीतलाखेड़ा में मेले के दौरान सरबजीत उर्फ गोलू निवासी शाहपुर शीतलाखेड़ा में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर मोहित ने फोन कर मेला देखने आए रविंद्र उर्फ अमन निवासी नसीरपुर खुर्द उर्फ चाणचक को अपने साथ झगड़ा होने की बात बताई और मौके पर बुला लिया।

इस दौरान सरबजीत उर्फ गोलू मोहित पर तलवार से वार कर रहा था।
तभी रविंद्र उर्फ अमन ने दोनों में बीच बचाव करना चाहा। जिस पर सरबजीत उर्फ गोलू ने रविंद्र उर्फ अमन के गले पर तलवार से वार कर दिया। जिसमें अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भेज गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


घटना की जानकारी मिलने के बाद एस एस पी हरिद्वार ने जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी जुटाई। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हत्यारोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version