पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व क्षेत्रीय विधायक ने लालढांग

हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र के नोकी,दस्सोवाली,गुज्जर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई थीं।गांव के तीस परिवारों के घरों लोगों की रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई।जिनमे कई मवेसी की जलकर मर ।

घंटों बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया।जिसकी सूचना पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि पूरी बस्ती जलकर राख हो चूंकि थी,घरो का सारा समान जल कर खाक हो गया था।

चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल फैला हुआ था।तभी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक अनुपमा रावत ने मिल कर सभी परिवारों के लिए सहायता के तौर पर राशन किट बाटी और नगद आर्थिक मदद के साथ राशन सामग्री, कम्बल, तिरपाल आदि जरुरत का सामान भी वितरित किया।पीड़ित परिवार के लोगों के साथ हर वक्त इस मुश्किल घडी में कदम से कदम मिलाकर साथ रहने का आश्वासन भी दिया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version