मानसून से पहले बरसाती नालों की सफाई को लेकर पूर्व जिला

लक्सर:नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबू ताहिर हसन के नेतृत्व में समस्त साथियों ने बरसाती नालों और नालियों की सफाई को लेकर अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबू ताहिर हसन ने कहा की मानसून अपने प्रारंभिक दौर में है और बरसाती नालें अभी तक साफ नहीं हुए हैं। जिसके चलते बरसात में नालों का गंदा पानी कस्बे के क्षेत्रों में आने से दुकानों और मकानों में भारी नुकसान होने की पूरी संभावना है जिससे मानसून के बाद मलेरिया और डेंगू जैसे गंभीर बीमारी के फैलने की आशंका है।

और बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड की नालों की सफाई और विशेष रूप से दादा खान मोहल्ला में बंद पड़े बरसाती नालों को मानसून से पहले उन नालों की साफ सफाई व निर्माण कराया जाए।नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर कस्बे में अधिकांश नालों में कचरा भरा हुआ है, जिसके कारण बरसात के मौसम में पानी भराव और बीमारियां फैलने की स्थिति हो सकती है।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर नालों की सफाई करा दी गई है। बाकी नालों की सफाई शीघ्र कराई जा रही हैं। समाजसेवियों के द्वारा बतायी गई समस्या का शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शमशाद शादाब अली, मुशर्रफ अली आदि मौजूद रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version