हरिद्वार में कावड़ यात्रा के मद्देनजर जनपद के स्कूलों को 27 जुलाई से 2अगस्त तक बंद किया जा रहा है।
ये आदेश जनपद हरिद्वार में जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल ने कावड़ मेले में भीड़ के चलते 1 से 12 वीं स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्र भी बंद रहेगे।
हरिद्वार जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिये हैं।इसके अंतर्गत यहां के स्कूल और आंगवाड़ी केंद्र 27 जुलाई से 02 अगस्त 2024 के बीच बंद रहेंगे। ये आदेश हरिद्वार के सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।

दरअसल कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई और उनके आवागमन के लिए सड़कें बंद होने की संभावना को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.