लक्सर : सुल्तानपुर आदमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के टांडा महतोली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पोकलैंड चालक ने राजू पुत्र कर्म सिंह के बाड़े में खड़ी पोकलैंड की बुम से फंदा लगाकर की खुदकुशी ,शुक्रवार की सुबह लगभग 9:30बजे पोकलैंड की बुम से लटका हुआ शव को ग्रामीणों ने देखा और ग्रामीणों ने राजू के घर जाकर सूचना दी, राजू अपने घर से आनन फानन में भाग कर बाड़े में पहुचा शव को देखा कर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से लटके हुए शव को उतारकर अपने कब्जे में लिया।पुलिस ने पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक के बारे में पूछताछ की तो ग्रामीणों ने बताया कि वह राजू के यहां रहकर पोकलैंड मशीन चलाता था। काफी समय से यह कार्य कर रहा था मृतक का नाम मनोज पुत्र राजबहादुर लगभग उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पेशियापूरा थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की पहचान बताई गई।
खुदकुशी करने की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। वही सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज लोकपाल परमार ने बताया कि प्रथम दृश्यता खुदकुशी करना सामने आया है शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। मृतक के परिजनों को सूचना देदी गई है।
