लक्सर क्षेत्र स्थित नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में सभासद पद के लिए अलग-अलग वार्डोंं में नए-नए चेहरे मैदान में उतरते नजर आ रहे हैं जो पहले राजनीति में दूर-दूर तक नजर नहीं आते थे। तो वही जो पिछले 5 सालों से जनता के बीच रहकर लगातार उनकी सेवा कर रहे और अपने वार्ड की जनता की मदद भी कर रहे हैं ऐसे नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में चन्द ही उम्मीदवार हैं उन्हीं चन्द उम्मीदवारों में से एक नाम बहुत चर्चित है

और वह नाम कोई और नहीं वार्ड नंबर 08 से कादिर अली पुत्र मास्टर सईद अहमद जो कि लगातार अपने वार्ड़ की जनता के बीच रहकर उनकी सेवा कर रहे हैं इसी मेहनत लगन को देखते हुए वार्ड़ नंबर 08 की जनता का कादिर अली को लेकर कहना है कि जिस तरह से बिना किसी पद पर रहे कादिर अली पूरे 5 सालों तक अपने वार्ड़ के लोगों की मदद करते आ रहे हैं और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं यह काबिले तारीफ है।
वहीं ही दूसरी ओर वार्ड़ नंबर 08 से कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कादिर अली केवल अपने वार्ड के लोगों की सेवा ही नहीं करते बल्कि अपनी साफ सुधरी छवि होने के साथ-साथ अच्छे व्यवहार से भी जाने जाते है और उनका कहना है कि वार्ड नंबर 08 में हमें एक ऐसा ही युवा मेहनती और ईमानदार पढ़ा लिखा चेहरा चाहिए जो नेता नहीं बल्कि हमारा भाई बेटा बनकर हमारी सेवा करता रहे। वही कादिर अली ने अपने वार्ड़ नंबर 08 के उन लोगों का शुक्रिया करते हुए कहा की जिन लोगों ने मुझे अपने दिलों में जगह दी है
और मुझे भाई और बेटा समझा मैं उनके लिए जिंदगी भर मेहनत करता रहूंगा अगर सब कुछ ठीक रहा और मैं आप लोगों के लिए सेवा करने के लायक बना तो जिस तरह से मैं लगातार 5 सालों से आप लोगों के बीच रहकर लगातार रात दिन मेहनत कर अपने वार्ड को साफ सुथरा वह सभी तरह की सुविधा मिलने वाला वार्ड़ बनाने की कोशिश करूंगा और आप लोगों की सेवा करता रहूंगा मुझे उम्मीद है आने वाले चुनाव में मेरे वार्ड़ नंबर 08 की जनता मेरा भरपूर साथ देगी और मुझे अपनी दुआओं से नवाजे गी। अब वार्ड नंबर 08 की जनता किस पर भरोसा कर पूर्ण विश्वास जताती है यह देखने वाली बात होगी।