लक्सर/ कोतवाली पुलिस ने नाबालिग किशोरीयो को बहला-फुसला कर ले जाने के बाद दुष्कर्म करने वाले दो आरोपीयो को अलग अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया है। वही लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपीयो के कब्जे से नाबालिक किशोरीयो को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। आपको बतादें की लक्सर कोतवाली में बीते दिनों में लक्सर क्षेत्र के अलग-अलग गांव बहादरपुर खादर व मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव के निवासियों के द्वारा तहरीर दी गई थी। जिसमे पुलिस को अवगत करातें हुए बताया गया था कि उसकी नाबालिग पुत्रीयो को गांव के रहने वाले युवको ने बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
जिसके बाद उन्होंने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया है। शिकायत मिलने के बाद लक्सर पुलिस द्वारा आरोपीयो के खिलाफ निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली निरीक्षक के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमे टीम आरोपीयो की तलाश एवं गिरफ्तारी में जुट गई। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर आरोपी सोयब पुत्र नोशाद निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी थाना लक्सर दूसरा आरोपी रिहान पुत्र मीर हसन निवासी बहादरपुर खादर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पीड़िता के बयानों और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में बयान अनुसार धारा पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया है। वहीं कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपीयो को हिरासत में लेकर नियमानुसार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।