पत्नी से चल रहा था विवाद, कोर्ट में तलाक का केस… अब लावारिस कार और गंगनहर किनारे मिली चप्पलें
हरिद्वार, ज्वालापुर। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सफेद रंग की इको स्पोर्ट कार (UK07BA8423) गंगनहर किनारे लावारिस हालत में खड़ी मिली। कार के बोनट पर चाबी रखी थी और अंदर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। कार से थोड़ी दूरी पर गंगनहर किनारे एक जोड़ी चप्पल भी पड़ी मिली।
चेतक पुलिसकर्मियों ने रेगुलेटर पुल के पास रूटीन गश्त के दौरान कार को देखा। शक होने पर कार खोली गई तो डैशबोर्ड से आत्महत्या का नोट मिला, जिसमें कुछ निजी बातें लिखी थीं। पुलिस ने तुरंत मामले की सूचना कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह को दी।
जांच में कार अरुण धीमान पुत्र सोम दत्त धीमान, निवासी ग्राम फतवा, थाना लक्सर, हरिद्वार के नाम पर पंजीकृत पाई गई। जब पुलिस ने अरुण के परिजनों से संपर्क किया, तो उसके भाई पंकज धीमान और पिता सोमनाथ धीमान मौके पर पहुंचे और कार की पुष्टि की।
परिजनों ने बताया कि अरुण का पिछले छह महीनों से पत्नी से विवाद चल रहा था और तलाक का केस कोर्ट में है। इसी तनाव के चलते वह मानसिक रूप से परेशान था।
जल पुलिस की मदद से गंगनहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है, लेकिन देर शाम तक अरुण का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस इसे फिलहाल पारिवारिक तनाव के कारण आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है।
गांव और परिवार में मातम पसरा है, और सभी अरुण के सकुशल लौटने की दुआ कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को युवक के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।