रुड़की गंगनहर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की परफेक्ट लीडरशिप में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में दो कारें और सात दोपहिया वाहन बरामद करते हुए नाबालिक समेत कुल चार आरोपितों को दबोच लिया है। वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का सख्त संदेश:
“नशे के शौक और हाथ की सफाई से कमाई करने वाले ऐसे वाहन चोर गैंग हमारी रडार पर हैं। आने वाले समय में और भी कई खुलासे किए जाएंगे।”

कोतवाली गंगनहर पुलिस का खुलासा — पूरी कहानी

पहला मामला-:
01 जुलाई को कोतवाली गंगनहर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान मंगलौर-सालियर हाईवे पर एक संदिग्ध क्रेटा कार को रोका। जांच में खुलासा हुआ कि वाहन चोरी का है, जिसके संबंध में पहले ही कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज था। चालक अजय पुत्र बीरपाल (निवासी ग्राम पूरना, थाना इगलास, अलीगढ़, उ.प्र., हाल निवासी पनियाला रोड सुभाषनगर, रुड़की) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।बरामद: क्रेटा कार

दूसरा मामला-:
इसी दिन ठोस सुरागरसी और पतारसी के आधार पर गंगनहर पुलिस ने रुड़की-सालियर अंडरपास से दो संदिग्धों और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह चोरी की बाइक को स्वामी विवेकानंद कॉलेज मार्ग के पास बाग में छुपाकर रखता था और फिर उन्हें मॉडिफाई कर बेच देता था। आरोपितों की निशानदेही पर कुल सात दोपहिया वाहन बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपित:फारूख फरीदी पुत्र इस्लाम अहमद (निवासी थिथकी, कवादपुर, मंगलौर, उम्र 25 वर्ष),मोहसिन उर्फ काला पुत्र नसीम (निवासी माधोपुर, कोतवाली गंगनहर, उम्र 21 वर्ष),विधि विवादित किशोर

तीसरा मामला-:
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने पनियाला तिराहा से लाठरदेवा मार्ग पर एक मारुति सिलेरियो कार को रोका। सघन चेकिंग देख चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।बरामद: मारुति सिलेरियो कार

पुलिस का जनता को संदेश

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसे ही अभियान लगातार जारी रहेंगे। वाहन चोरी गिरोहों पर पुलिस की पैनी नजर है और जनता से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Leave A Reply

Exit mobile version