पथरी पुलिस का बड़ा एक्शन: जंगलों में छिपी 10,000 लीटर अवैध

हरिद्वार जिले में कच्ची शराब के खिलाफ एसएसपी हरिद्वार के सख्त निर्देश अब रंग लाने लगे हैं। पथरी थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दिनारपुर, ऐथल क्षेत्र के घने जंगलों में छुपाई गई अवैध शराब भट्टियों का पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरों से इलाके की सघन निगरानी की, जिससे जंगलों में चल रही शराब भट्टियों की सही-सही लोकेशन मिली। फिर क्या था — पुलिस ने मौके पर दबिश देकर अवैध भट्टियों को ध्वस्त किया और करीब 10,000 लीटर कच्चा लाहन मौके पर ही नष्ट कर दिया।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/07/1002397978.mp4

जंगल के बीच नालों के पास बन रही थी कच्ची शराब
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इलाके के कुछ गिरोह जंगलों में नालों के किनारे कच्ची शराब बना रहे हैं और इसे आस-पास के इलाकों में सप्लाई किया जा रहा है। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर थाना पथरी पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से ड्रोन से सर्वे कर सटीक ठिकाने चिन्हित किए।

ड्रोन तकनीक बनी पुलिस का हथियार
यह पहली बार नहीं है जब हरिद्वार पुलिस ने ड्रोन की मदद से अवैध कारोबार पर नकेल कसी हो। कच्ची शराब के खिलाफ यह नया तरीका अपराधियों पर भारी पड़ रहा है। ड्रोन की नजर से कोई भी अवैध गतिविधि अब छुप नहीं पाएगी।

लोगों से पुलिस की अपील
पथरी पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों से भी अपील की है कि यदि कहीं पर अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना हो तो तुरंत पुलिस को बताएं। एसएसपी हरिद्वार ने साफ कहा है कि जिले को कच्ची शराब से मुक्त करने तक यह अभियान जारी रहेगा।

पुलिस की सख्ती से माफियाओं में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब बेचने या बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Exit mobile version