लक्सर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद महीनों से फरार चल रहा आरोपी आखिरकार लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने तकनीकी सुरागरसी और सघन प्रयासों के बाद आरोपी को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, 27 मई को लक्सर क्षेत्र के ग्राम खेडी कला निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही जगवीर उर्फ गुड्डू पुत्र रोहला पर उसके नाबालिग बेटे से दुष्कर्म का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं। टीम ने लगातार ठिकानों पर दबिश दी और तकनीकी निगरानी के जरिये आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी जगह-जगह अपना ठिकाना बदल रहा था, लेकिन पुलिस ने आखिरकार उसे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से धर दबोचा।अरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।