फल, जल और जूस वितरण कर शिवभक्तों को किया नमन
हरिद्वार, लक्सर। श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा के दौरान लक्सर विधानसभा क्षेत्र में स्थित लक्सर कार्यालय से सामने गुरुवार को समाजसेवी प्रमोद खारी और उनकी टीम ने कांवड़ियों की सेवा कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। शिवभक्तों की सेवा में जुटी टीम ने जगह-जगह फल, जल और जूस वितरित कर श्रद्धा और समर्पण का परिचय दिया। बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने सेवा का लाभ लिया और आयोजकों को दिल से आशीर्वाद दिया।
इस दौरान प्रमोद खारी ने कहा कि श्रावण मास में भोलेनाथ के भक्तों की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि सेवा का यह संकल्प आगे भी पूरी निष्ठा के साथ जारी रहेगा और शिवभक्तों की सेवा को वह अपना धर्म मानते हैं। मेरी टीम के सदस्यों ने भी पूरे उत्साह और श्रद्धा से सेवा के कार्य में लगे है।
सेवा शिविर के इस अवसर पर टीम से हरदीप चौधरी, प्रमेन्द्र चौधरी, नीतीश चौधरी, प्रभास चौधरी, सलमान, नरेश, कुलदीप, राहुल, अजीम पटवारी, हकीम रियासत, रिजवान साहिब मलिक, विशाल चौधरी, वसंत, मुकेश आदि मौजूद रहे। अंत में प्रमोद खारी ने सभी शिवभक्तों की मंगल यात्रा और जीवन में सुख-शांति की कामना करते हुए कहा कि “सेवा ही सच्चा धर्म है, और कांवड़ियों की सेवा करना वास्तव में भगवान शिव की सेवा के समान है।”