गिद्दावाली गाँव में विशालकाय मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू, ग्रामी

लक्सर। लक्सर रेंज के अंतर्गत ग्राम गिद्दावाली में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब खुशरपाल सिंह पुत्र फूल सिंह के घर के पास एक विशालकाय मगरमच्छ देखा गया। वन विभाग को सूचना मिलते ही त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

रेस्क्यू टीम ने रात 2:30 बजे से सुबह 4:30 बजे तक चलाए गए ऑपरेशन में मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा और उसे गंगा नदी में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम की मुस्तैदी और साहसिक प्रयास की ग्रामीणों ने जमकर सराहना की।

ग्रामवासियों ने बताया कि मगरमच्छ के आने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था। वन विभाग की टीम के समय रहते पहुंचने से बड़ी घटना टल गई। लक्सर वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि इस तरह के वन्यजीव दिखने पर घबराएं नहीं, तुरंत विभाग को सूचना दें।

Leave A Reply

Exit mobile version