रुड़की | 26 जुलाई को कोतवाली रुड़की क्षेत्र के गांव टोडा कल्याणपुर में बीते दिनों हुए कंवरपाल हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और घटना के समय पहनी गई टी-शर्ट भी बरामद कर ली है। इस हत्या की वजह जानकर हर कोई हैरान है—आरोपी को शक था कि मृतक ने तांत्रिक क्रिया कर उसके बेटे की जान ली थी।
मन्दिर से गांव के रास्ते में चाकुओं से गोदकर की थी हत्या
पुलिस के मुताबिक, घटना 24 जुलाई 2025 की है। मृतक कंवरपाल पुत्र स्वर्गीय कृपा निवासी टोडा कल्याणपुर की उस समय चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई जब वह गांव के काली माता मंदिर से लौट रहा था। हमलावर ने सुनसान रास्ते पर उसे रोका और ताबड़तोड़ चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने तेजी से की जांच, आरोपी ओमी गिरफ्तार
मृतक के पुत्र सुमित कुमार की तहरीर पर कोतवाली रुड़की में मुकदमा संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर टीम गठित की और 48 घंटे के भीतर आरोपी ओमवीर उर्फ ओमी पुत्र रघुवीर, उम्र 53 वर्ष, निवासी टोडा कल्याणपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू और घटना के दौरान पहनी गई खून से सनी टी-शर्ट भी बरामद कर ली गई है।
बेटे की मौत के पीछे तांत्रिक क्रिया का शक बना वजह
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसके बेटे की मौत हो गई थी, जिसके पीछे उसे कंवरपाल द्वारा की गई तांत्रिक क्रिया का शक था। यही नहीं, हत्या से दो दिन पहले दोनों के बीच इस मुद्दे को लेकर कहासुनी भी हुई थी। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस का बयान
कोतवाली रुड़की ने बताया कि, “हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है कि वारदात में किसी अन्य की संलिप्तता तो नहीं थी।”