रुड़की: गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,आठ महिलाएं

रुड़की।कोतवाली क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ा खुलासा किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और कोतवाली रुड़की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आठ महिलाएं और पांच युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी कि सिविल लाइन क्षेत्र स्थित होटल श्रीनिवास में गुपचुप तरीके से देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए AHTU और कोतवाली पुलिस की टीम ने बुधवार देर शाम होटल में छापा मारा। इस दौरान कमरे के अंदर आपत्तिजनक हालत में मौजूद आठ महिलाओं और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/08/1002486481.mp4

पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का संचालन राजा उर्फ रांझा और निक्की कल्लू उर्फ दीपक द्वारा किया जा रहा था। दोनों कई सालों से इस धंधे में लिप्त हैं और हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम आदि राज्यों से महिलाओं को बुलाकर रुड़की व आसपास के होटलों में भेजते थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम इस प्रकार हैं:राजा उर्फ रांझा पुत्र सुभाष, निवासी पाड़ली गुज्जर, रुड़की, हैदर अली पुत्र बहादुर अली, निवासी पूर्वी अंबर तालाब, रुड़की, सिद्धांत पुत्र सतीश, निवासी पोढोवाली, लक्सर,रविकांत पुत्र अनिरुद्ध, निवासी लखनीता, थाना जवरेड़ा,लक्की पुत्र सुरेश कुमार, निवासी पानीपत, हरियाणा,साथ ही 08 महिलाएं, जिनकी पहचान गोपनीय रखी गई है

कोतवाली प्रभारी का कहना है कि सभी आरोपितों के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरोह के नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है। मोबाइल फोन, दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच भी की जा रही है।

Leave A Reply

Exit mobile version