पुलिस-बदमाश मुठभेड़: हिस्ट्रीशीटर ओवैस गोली लगने से घायल

गंगनहर पुलिस की चेकिंग के दौरान हुआ आमना-सामना, कई मुकदमों में वांछित है आरोपी

रुड़की। गंगनहर पुलिस और बदमाश के बीच शनिवार देर शाम हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर ओवैस घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, पनियाला कट पर गंगनहर पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सिल्वर रंग की बुलेट (यूके 07 बीबी 9159) पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया। रुकने के बजाय युवक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और भगवानपुर हाईवे सालियर की ओर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत पीछा किया और हुई मुठभेड़ में युवक के पैर पर गोली लग गई।

पकड़े गए युवक की पहचान ओवैस पुत्र फुरकान निवासी पुरानी तहसील, थाना गंगनहर, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, ओवैस गंगनहर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

घटना की सूचना पर एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल समेत उच्च अधिकारी तत्काल अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर के अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच की जा रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version