लक्सर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को लक्सर पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज रायसी में छात्रों के बीच पुलिस पाठशाला का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों, महिला संबंधी अपराधों, साइबर धोखाधड़ी और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ही नहीं बिगाड़ता बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। नशे की लत घातक बीमारियों को जन्म देती है और कई बार अपराध की जड़ भी बनती है। इसलिए युवा वर्ग को इससे पूरी तरह दूर रहना चाहिए।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी बताए गए। साथ ही उन्हें यह भी समझाया गया कि महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है। साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए मोबाइल और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीके बताए गए।
युवाओं को करियर काउंसलिंग के जरिए यह संदेश भी दिया गया कि पढ़ाई के साथ सकारात्मक दिशा में आगे बढ़कर ही भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। सड़क सुरक्षा पर जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट व सीटबेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की गई।
पुलिस ने छात्रों से कहा कि वे स्वयं तो इन बुराइयों से दूर रहें ही, साथ ही अपने परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें, ताकि एक सुरक्षित और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।