उर्स मेला कलियर: सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, अतिक्रमण हटाने

रुड़की। उर्स मेला कलियर के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। बुधवार को दरगाह क्षेत्र के मुख्य बाज़ार में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने गेट, बुलंद दरवाजा और पहाड़ी गेट के पास फैले अतिक्रमण, पन्नी व तिरपाल हटवाए।

इसी क्रम में दरगाह स्थित रैन बसेरे में रह रहे जायरीनों के परिचय पत्र चेक किए गए। बाहर से आए श्रद्धालुओं की गहन पड़ताल की गई। साथ ही क्षेत्र के होटल, गेस्ट हाउस और सराय में ठहरे यात्रियों का भी सत्यापन अभियान चलाया गया।

पुलिस प्रशासन ने होटल व गेस्ट हाउस संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति न दी जाए। उर्स मेले के दौरान लगातार चेकिंग और सत्यापन अभियान जारी रहेगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version