हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सागर (25) पुत्र मांगेराम, ग्राम गांजा माजरा का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कटारपुर निवासी शुभम कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन सपना (21) की शादी तीन साल पहले सागर से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। 24 अगस्त को सपना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर दबिश दी और आखिरकार 28 अगस्त को खेड़ी पुल से आरोपी पति सागर को दबोच लिया।
फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस घटना से मायके पक्ष में गम और आक्रोश का माहौल है।