रुड़की में पुलिस और मोबाइल लूटेरों की मुठभेड़, एक गोली लगने

रुड़की। शहर में मोबाइल छीने जाने की सूचना पर पुलिस की सक्रियता के दौरान शुक्रवार रात कोतवाली रुड़की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की अपनी टीम के साथ सोनाली पार्क जाने वाले मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच कलियर की ओर से एक बिना नंबर की बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो पीछे बैठे बदमाश ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया। नहर की पटरी पर उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद बदमाश पुलिस पर लगातार फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और उन्हें सरेंडर की चेतावनी दी। गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से भाग निकला।

पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने अपनी पहचान बादल निवासी चौंधा हेड़ी थाना देवबंद, जिला सहारनपुर के रूप में बताई। पूछताछ में बादल ने खुलासा किया कि कल सुबह उन्होंने पीर बाबा कॉलोनी के सामने से एक महिला की चेन छीनी थी और आज भी किसी वारदात की फिराक में थे। उसके फरार साथी का नाम ऋतिक बताया गया है।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/08/1002586124-1.mp4

पुलिस ने मौके पर कांबिंग कर फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। घायल बदमाश के कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version