दिनदहाड़े लूट कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत चार आरोपी

प्रॉपर्टी विवाद बना वजह, मास्टरमाइंड सहित हथियार-नकदी-जेवरात बरामद

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा पुलिस ने 72 घंटे के भीतर कर दिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल मार्गदर्शन और सीआईयू टीम की सक्रियता से पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सोना, नगदी, तमंचे, कारतूस और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।

घटना कैसे हुई थी?

26 अगस्त को शिवालिक नगर स्थित बीएचईएल रिटायर्ड कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर गुलबीर चौधरी के घर में दिनदहाड़े तीन अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला। हथियार के बल पर महिला को धमकाकर बदमाश करीब तीन लाख रुपये नकदी, सोने की चेन और अंगूठी लूटकर फरार हो गए। पीड़िता मोना चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की तफ्तीश

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डोबाल खुद घटनास्थल पर पहुंचे और त्वरित खुलासे के निर्देश दिए। कोतवाली रानीपुर व सीआईयू की संयुक्त टीमों ने 1000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 100 से ज्यादा संदिग्धों का सत्यापन किया। लगातार की गई छानबीन और मुखबिर तंत्र की सूचना पर पुलिस ने 31 अगस्त को आरोपियों को दबोच लिया।

मास्टरमाइंड निकला पुराना परिचित

गिरफ्तार मास्टरमाइंड अजीत पुत्र भंवर सिंह (निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, हरिद्वार) ने खुलासा किया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है और कर्ज में डूबा हुआ था। गुलबीर चौधरी से उसका चार साल पुराना सौदा हुआ था, जिसमें 10 लाख रुपये बयाने के रूप में देने के बावजूद सौदा रद्द होने पर उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा। इसी नुकसान की भरपाई के लिए उसने कुख्यात अपराधी सोमपाल उर्फ छोटू और अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम अजीत पुत्र भंवर सिंह, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, हरिद्वार (उम्र 50 वर्ष),सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह, निवासी साल्हाखेड़ी, थाना तितावी, मुजफ्फरनगर (उ.प्र.), नरेश पुत्र बीर सिंह, निवासी सिकंदरपुर ककौड़ी, थाना बाबूगढ़, हापुड़ (उ.प्र.),विवेक पुत्र मनोज कुमार, निवासी नागल, थाना बड़ौत, बागपत (उ.प्र.)

बरामद किया गया सामान-लूटी गई सोने की चेन और डायमंड अंगूठी,तीन लाख रुपये नगद, तीन तमंचे (दो 315 बोर, एक 12 बोर) व जिंदा कारतूस,एक अवैध चाकू,बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक और एक पिट्ठू बैग भी बरामद किया गया हैं।

आरोपी सोमपाल का आपराधिक इतिहास

सोमपाल पर पहले से हत्या, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। हरियाणा, राजस्थान, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

पुलिस टीम की सराहना

एसएसपी ने इस सफल खुलासे के लिए कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, सीआईयू टीम और शामिल अन्य पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की पीठ थपथपाई।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version