सीधडु जूनियर हाई स्कूल के बच्चों की 16 किमी साइकिल यात्रा,

प्रधानाचार्य किरण के नेतृत्व में बच्चों की पहल, सरकारी स्कूल बना क्षेत्र में मिसाल

लक्सर। ग्राम पंचायत सीधडु के जूनियर हाई स्कूल ने राष्ट्रीय खेल दिवस को अनोखे अंदाज़ में मनाया। प्रधानाचार्य किरण के नेतृत्व में बच्चों ने तीसरे दिन की गतिविधि के तहत 16 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा निकाली। यात्रा का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देना था।

साइकिल यात्रा स्कूल परिसर से शुरू होकर बसेड़ा, बहादुरपुर खादर, लकसरी, लक्सर, बसेड़ी खादर होते हुए सेठपुर तक पहुंची और फिर वापस स्कूल परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान बच्चों ने पूरे उत्साह से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर लगातार तीन दिनों तक आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानाचार्य किरण द्वारा बच्चों को खेलों से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में शामिल कराया गया। उनका कहना है कि सरकारी स्कूल भी प्राइवेट संस्थानों से बेहतर शिक्षा और गतिविधियाँ प्रदान कर सकते हैं। उनके नेतृत्व में स्कूल की छवि लगातार निखर रही है और यह अब क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहा है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version