लक्सर। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही गलियों और चौक-चौराहों पर जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाले गए, जिनमें बड़ी संख्या में छोटे बच्चे, बच्चियां और बुजुर्ग शामिल हुए। पूरे क्षेत्र में “सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, जश्ने ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।
जुलूस के दौरान जगह-जगह स्टॉल लगाकर लंगर और फल वितरित किए गए। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर और मिठाई खिलाकर ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी।
मौलाना परवेज ने इस मौके पर कहा कि इस्लाम का यह सबसे बड़ा दिन है, क्योंकि आज ही के दिन पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था। उन्होंने पूरी दुनिया को अमन, भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम दिया, इसलिए आज उनका जन्मदिन मिलजुल कर मनाया जाता है।
जुलूस-ए-मुहम्मदी में चेयरमैन प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन, मौलाना परवेज, कारी परवाज, सभासद मास्टर मुसर्रत अली, सभासद तसकिर अली और सभासद शादाब अली सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।