वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी ने अपने खर्चे से गगदासपुर बाढ़ प

लक्सर विधानसभा क्षेत्र के गगदासपुर गांव में बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी ने सराहनीय पहल की है। उन्होंने शनिवार को अपने निजी खर्चे से लगभग 650 राहत सामग्री की किटों को प्रभावित ग्रामीणों के बीच वितरण किया। इस दौरान खारी ने गांव का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

प्रमोद खारी ने कहा कि आपदा के समय पीड़ित परिवारों की मदद करना हर समाज का दायित्व है। उन्होंने यह भी बताया कि मेने कुछ दिन पहले प्रभावित परिवारों को राशन किट व पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध कराया था। उन्होंने कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक उनकी ओर से राहत सामग्री का वितरण जारी रहेगा।

ग्रामीणों ने इस मदद को लेकर प्रमोद खारी का आभार जताया और कहा कि प्रशासनिक राहत से पहले समाजसेवी ने इंसानियत का परिचय देकर उन्हें बड़ी राहत दी है। लोगों का कहना है कि खारी हमेशा संकट की घड़ी में सबसे पहले मदद के लिए सामने आते हैं।

वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व क्षेत्रीय विधायक और प्रशासन से भी अपील की हैं कि गगदासपुर सहित आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए, राहत और पुनर्वास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए, ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version