रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में होटल संचालक के बेटे के अपहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महज 36 घंटे के भीतर पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने गला घोंटकर युवक की हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया था और परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य साजिशकर्ता सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पैसों के लालच में दी वारदात को अंजाम
बेड़पुर कलियर निवासी होटल संचालक नसीर ने 7 सितम्बर को पुलिस को तहरीर दी थी कि 6 सितम्बर की देर रात अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने उनके दामाद को फोन कर उनके बेटे अनवर की रिहाई के बदले 25 लाख रुपये फिरौती मांगी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने खुद इसकी मॉनिटरिंग की और तत्काल संयुक्त टीम का गठन किया।
किराएदार निकला कातिल
जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिले कि होटल संचालक के यहां पिछले सात साल से टेलर का काम कर रहे किराएदार अमजद और उसके साथी फरमान उर्फ लालू ने वारदात को अंजाम दिया है।
क्राइम पेट्रोल देखकर सीखा तरीका
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पैसों के लालच में आकर योजना बनाई थी। उन्होंने यूट्यूब पर क्राइम पेट्रोल देखकर अपहरण और पुलिस से बचने के तरीके सीखे।
गला घोंटकर हत्या, नहर में फेंका शव
आरोपितों ने अनवर को 6 सितम्बर की शाम दुकान पर बुलाया और वहीं गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को बोरे में बंद कर मोटरसाइकिल से ठिकाने लगाने ले जाया गया। रास्ते में गाड़ी पंचर होने पर ई-रिक्शा मंगाया गया और शव को सुमन नगर के पास नहर में फेंक दिया गया। वारदात के बाद दोनों कलियर मेले में घूमते रहे और फिरौती के लिए कॉल किए।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपितों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा, मृतक का मोबाइल फोन और शव को ले जाने के लिए प्रयुक्त बोरा बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अमजद पुत्र सफीक, निवासी मुकर्बपुर थाना कलियर, उम्र 33 वर्ष,फरमान उर्फ लालू पुत्र यामीन, निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई।
एसएसपी डोबाल ने कहा कि पुलिस की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई से इस सनसनीखेज़ मामले का खुलासा हो सका है। साथ ही जिले में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।