रुड़की पुलिस ने किया गैंग का पर्दाफाश, सम्मोहित कर लूटने

रुड़की। रुड़की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो भविष्य बताने और समस्याएं दूर करने के बहाने लोगों को सम्मोहित कर उनका सामान ले भागते थे। पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को दबोच लिया है और उनके कब्जे से सोने के कुंडल बेचकर मिली नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है।

मामला 9 सितंबर का है, जब मुजफ्फरनगर निवासी महिला से नगर निगम पुल रुड़की के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने पारिवारिक समस्या सुलझाने का झांसा देकर सोने के कुंडल, दो मोबाइल फोन और 1200 रुपये एक पोटली में रखवा लिए और मौके से फरार हो गए। इस मामले में कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज किया गया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 12 सितंबर को सोनाली पार्क के पास से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि कुंडल को उन्होंने कलियर मेले में बेच दिया और उससे मिली रकम से खर्चा चलाया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महिला के मोबाइल फोन और कुल 28,070 रुपये नकद बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपीयो ने पूछताछ में अपना नाम शादाब पुत्र अब्दुल हक, निवासी चारमीनार के पीछे, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार (उम्र 35 वर्ष),साजिद पुत्र ताहीर, निवासी ग्राम हरेटी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर (उम्र 32 वर्ष), वर्तमान पता – वाजिद गेस्ट हाउस, नई बस्ती थाना कलियर, हरिद्वार बताया हैं।इनसे महिला के दो मोबाइल फोन,कुंडल को बेचकर कमाई गई नगदी ₹28,070 भी बरामद कि गई हैं।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि उन्होंने इसी तरीके से और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version