थाना दिवस पर लक्सर पुलिस ने सुनी आमजन की समस्याएँ, मौके पर

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार जिलेभर में आयोजित किए जा रहे थाना दिवस के तहत रविवार को कोतवाली लक्सर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने पहुंचकर अपनी समस्याएँ पुलिस अधिकारियों के सामने रखीं।

📌 क्या है थाना दिवस

थाना दिवस का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है। इस पहल के तहत आम नागरिक सीधे थाना परिसर में आकर अपनी समस्याएँ, शिकायतें और सुझाव रख सकते हैं। पुलिस स्तर की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है, जबकि अन्य विभागों से संबंधित विषयों पर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।

📌 लक्सर में आयोजन

कोतवाली लक्सर में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए पुलिस की ओर से पहले से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। रविवार को आयोजित थाना दिवस में कुल 17 शिकायतें दर्ज की गईं।

पुलिस स्तर की शिकायतें तत्काल मौके पर ही निस्तारित कर दी गईं।

अन्य विभागीय शिकायतों के संबंध में फरियादियों को आवश्यक दिशा-निर्देश व जानकारी दी गई, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान संबंधित विभागों से कराया जा सके।

📌 जनता की सराहना

थाना दिवस पर पहुंचे आमजन ने लक्सर पुलिस की इस पहल की खुलकर सराहना की। लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो पा रहा है और जनता को सीधे पुलिस से जुड़ने का अवसर मिल रहा है।

📌 पुलिस का कहना

कोतवाली लक्सर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाना दिवस के जरिए पुलिस और जनता के बीच का भरोसा और अधिक मजबूत होगा। यह पहल आगे भी निरंतर जारी रहेगी और हर शिकायत का गंभीरता से निस्तारण किया जाएगा।

👉 निष्कर्ष
लक्सर में आयोजित थाना दिवस यह साबित करता है कि पुलिस अब सिर्फ कानून व्यवस्था संभालने तक सीमित नहीं है, बल्कि आमजन की समस्याओं को सुनने और समाधान करने में भी पूरी तरह तत्पर है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version