हरिद्वार। नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में जुटी पुलिस को रविवार को एक और सफलता हाथ लगी। रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को पकड़कर उसके पास से 26.60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, 14 सितंबर को सलेमपुर तिराहे पर चेकिंग अभियान चल रहा था। इस दौरान बाइक से आ रहे युवक को रोककर तलाशी ली गई। उसके पास से 26.60 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ में आरोपी की पहचान इन्तजार पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बुड्डाहैड़ी, थाना पथरी, हरिद्वार (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई।
जांच में सामने आया कि आरोपी स्मैक उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था और उसे हरिद्वार में छोटे-छोटे नशेड़ियों को बेचने की फिराक में था। फिलहाल सप्लायर की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी ने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।