लक्सर विधानसभा क्षेत्र में भिक्क्मपुर गाँव में विधायक मो शहजाद ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक निधि व राज्य योजना के द्वारा भिक्क्मपुर मे विकास कार्यों का निर्माण करवाए जाएंगे। जिसमें सड़के व अन्य विकास कार्यों का निर्माण कार्य विधायक निधि के द्वारा कराया जाएगा । विकास कार्यों का निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने विधायक मो शहजाद का आभार जताया। भिक्क्मपुर मे शनिवार दोपहर पहुंचे विधायक मो शहजाद का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। विधायक मो शहजाद ने गाँव के स्थानीय पुरुषों के साथ विकास कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया।
विधायक मो शहजाद ने कहा कि बसपा ने सभी वर्गों के लोगों का सम्मान व विकास किया है ।बसपा सभी वर्गों का विकास की नीति पर कार्य कर रही हैं। प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है।लक्सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में सभी जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे।
इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक मो शहजाद को गांव के लोगों ने कुछ अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस पर विधायक मो शहजाद ने उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
Trending
- लक्सर के बहालपुरी में विधायक मोहम्मद शहजाद का हुआ सम्मान
- लक्सर में भाजपा नेता प्रमोद खारी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, रक्तदान व नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
- लक्सर में पदयात्रा निकाल पूर्व सीएम हरीश रावत ने उठाई अंकिता को न्याय की मांग, भाजपा सरकार का पुतला दहन
- रुड़की में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, ई-एफआईआर के बाद तीन शातिर गिरफ्तार
- अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग,कटारपुर चौक पर कांग्रेस का मार्च, भाजपा सरकार का पुतला दहन
- लक्सर तहसील दिवस में प्रशासन सख्त,सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होगा बर्दाश्त, सीडीओ की सख्ती से हिला महकमा
- विधायक उमेश कुमार ने किया महान क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की विशाल मूर्ति का भव्य अनावरण
- अंकिता भंडारी हत्याकांड: न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस का पैदल मार्च, सीबीआई जांच की उठी जोरदार मांग
