हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है, जिसने सिद्धार्थ फ़ार्म से चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
मामला 11 सितंबर का है। वादी सिद्धार्थ वशिष्ठ पुत्र प्रदीप वशिष्ठ निवासी नील खुदाना ने तहरीर दी थी कि उनकी फर्म सिद्धार्थ ट्रेडर्स, पुरानी सब्जी मंडी, मोहल्ला दलालान से अज्ञात चोर दो कनस्तर फॉर्च्यून तेल चुरा ले गए। तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। गहन जांच और सुरागरसी के बाद गठित पुलिस टीम ने दौराने चेकिंग अभियुक्त रईस उर्फ शोएब पुत्र उमरदराज निवासी ग्राम सराय, निकट उमर मस्जिद, ज्वालापुर को नहर पटरी, रेगुलेटर पुल के पास से दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो कनस्तर फॉर्च्यून तेल और एक कनस्तर मधुसूदन देशी घी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त नशे का आदी है और पहले भी थाना पथरी व कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धारा 317 बीएनएस की बढ़ोतरी की है।
पुलिस की इस सफलता से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई है।