हरिद्वार पुलिस ने पिल्ला गैंग का नेटवर्क ध्वस्त किया फायरिंग

हरिद्वार। कनखल इलाके में दहशत फैलाने वाले पिल्ला गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग का नेटवर्क ध्वस्त कर दिया है। गैंग सरगना भानु भारद्वाज को पहले ही असलाह और बाइक सहित जेल भेजा जा चुका है। अब पुलिस ने गैंग के तीन और सदस्यों को पकड़कर हथियारों के साथ दबोच लिया है।

घटना के बाद मचा था हड़कंप

15 सितंबर की रात जगजीतपुर इलाके में गैंग के युवकों ने अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया था। वादी मनोज कुमार की दुकान पर भी जान से मारने की नीयत से दो फायर झोंके गए, हालांकि वह बाल-बाल बच गए। बदमाशों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया गया।

पुलिस की तत्परता

घटना को गंभीर मानते हुए एसएसपी हरिद्वार ने विशेष टीम गठित की। 16 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर गैंग लीडर भानु भारद्वाज को बाइक और तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके बाद पुलिस टीम गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार जुटी रही।

श्री यंत्र पुल से तीन धरे

19 सितंबर को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर श्री यंत्र पुल से बैरागी कैंप जाने वाले रास्ते पर दबिश देकर गैंग के तीन और सदस्यों को पकड़ लिया गया। इनमें अभिनव (18), अरुण उर्फ बोडा (19) और एक नाबालिक शामिल हैं। इनके पास से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, एक चाकू और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।

आरोपियों ने कबूला जुर्म

पकड़े गए युवकों ने खुद को पिल्ला गैंग का सदस्य बताया और यह स्वीकार किया कि 15 सितंबर को कनखल और जगजीतपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटनाओं में वही शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपित के नाम अभिनव पुत्र जितेंद्र, निवासी गुरुकुल भगवतीपुरम, कनखल,अरुण उर्फ बोडा पुत्र राजकुमार, निवासी शिवपुरी मोहल्ला, जगजीतपुर, कनखल,एक नाबालिक हैं और गैंग सरगना पहले ही गिरफ्तार हो चुका हैभानु भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार, निवासी ग्राम भोगपुर, थाना लक्सर गिरफ्तार आरोपियों से
दो तमंचे 315 बोर व चार जिंदा कारतूस,घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल व एक चाकू भी बरामद किया गया।

पुलिस का कहना है कि गैंग के सभी सदस्यों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version