हरिद्वार। UKSSSC परीक्षा 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित कराने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े और स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने पुलिस लाइन रोशनाबाद सभागार में परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त फोर्स को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
परीक्षा ड्यूटी के सख्त निर्देश
ड्यूटी पर नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को समय से ड्यूटी प्वाइंट्स पर पहुंचने के निर्देश।
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराने और सख्त कार्रवाई करने के आदेश।
परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग सख्त वर्जित रहेगा।
किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा संपन्न होने तक पुलिस बल को पूरी सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जनपद के 64 परीक्षा केंद्रों को छह जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी केंद्रों पर भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। साथ ही, थाना प्रभारी परीक्षा संपन्न होने तक अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी/सीओ ज्वालापुर जितेंद्र चौधरी, एएसपी सदर निशा यादव, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ यातायात समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।