लक्सर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 285 नशीले कैप्सूल संग तस्कर

सघन चेकिंग में पकड़ा तस्कर
जानकारी के अनुसार, मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर लक्सर पुलिस क्षेत्र में लगातार निगरानी और चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में 29 सितंबर को पुलिस टीम ने संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को रोका। पूछताछ और तलाशी में उसके पास से अवैध नशीले कैप्सूल बरामद हुए।

आरोपी की पहचान और बरामद सामान
पुलिस ने आरोपी की पहचान रिजवान (38 वर्ष) पुत्र शफीक, निवासी ग्राम नेहन्दपुर सुठारी, थाना लक्सर के रूप में की है। उसके कब्जे से Dicyclomine HCL, Tramadol HCL और Acetaminophen (Spasmo) के कुल 285 कैप्सूल बरामद किए गए। साथ ही एक सैमसंग मोबाइल भी जब्त किया गया है।

एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
कोतवाली लक्सर में आरोपी के खिलाफ मु०अ०सं० 951/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/09/1002713632.mp4

निगरानी तेज, नशा तस्करों में खौफ
स्थानीय पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगातार सुरागरसी, चौकसी और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इससे नशा तस्करों की कमर टूट रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version