खानपुर में जन्मदिन की पार्टी बनी खून-खराबे का मैदान,

लक्सर। थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम कलसिया में जन्मदिन की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब एक युवक ने पार्टी के दौरान फायरिंग कर दी। गोली लगने से 13 वर्षीय विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ दिनों में उसे अवैध तमंचे के साथ धर दबोचा।

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता गड्डू पुत्र रमेश निवासी ग्राम कलसिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 सितंबर को गांव में जन्मदिन समारोह आयोजित था। इसी दौरान गांव के ही निवासी विनीत पुत्र नेगपाल ने भतीजे विवेक पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली लगते ही बच्चे की हालत गंभीर हो गई और हड़कंप मच गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। मुखबिर तंत्र और कुशल सुरागरसी के आधार पर 3 अक्टूबर की देर शाम आरोपी विनीत को ग्राम भोवावाली से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 12 बोर का देशी तमंचा भी बरामद किया।

फिलहाल आरोपी के खिलाफ थाना खानपुर में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी का नाम-विनीत पुत्र नेगपाल निवासी ग्राम कलसिया, थाना खानपुर, जनपद हरिद्वार है जिसके पास से 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर भी बरामद किया ।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version