रुड़की में फर्जी फौजी गिरफ्तार, सेना की वर्दी पहनकर कैंट

रुड़की। सेना की वर्दी पहनकर कैंट एरिया में घूम रहे एक फर्जी सैन्यकर्मी को पुलिस और इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। आरोपी के पास से सेना की वर्दी, नेम प्लेट, फर्जी आर्मी कार्ड, ज्वाइनिंग लेटर और 18 डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग अब यह जांच कर रहे हैं कि आरोपी का असली मकसद क्या था और वह कितने समय से इस तरह की गतिविधियों में शामिल था।

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान आर्मी इंटेलिजेंस को सूचना मिली कि कैंट एरिया में एक व्यक्ति सेना की वर्दी में घूम रहा है।

सूचना मिलते ही आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली रुड़की पुलिस, CIU रुड़की और LIU रुड़की की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और MES गेट के पास से संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र शिशराम निवासी ग्राम कोलसिया, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनू (राजस्थान) के रूप में बताई। तलाशी के दौरान उसके पास से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, फर्जी आर्मी कार्ड और एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद हुआ।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सेना की वर्दी का इस्तेमाल कैंट क्षेत्र में आसानी से प्रवेश करने और वहां से सूचनाएं जुटाने के लिए करता था। फिलहाल पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी का किसी बड़े नेटवर्क से संबंध तो नहीं है।

इस मामले में कोतवाली रुड़की में निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version