हरिद्वार। दीपावली से पहले अवैध पटाखों पर नकेल कसने के अभियान के तहत पिरान कलियर पुलिस ने घनी आबादी के बीच मौजूद एक घर से भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद किया है। ग्राम इमलीखेड़ा स्थित इस मकान में दो कमरों में पटाखों के ढेर लगे थे। पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त छापेमारी कर 35 गत्ते की पेटियों में भरे पटाखे कब्जे में लिए, जिनकी अनुमानित कीमत ₹15 से ₹17 लाख आंकी गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई
09 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि बिना लाइसेंस के एक युवक मकान में बारूदनुमा पटाखों का भंडारण कर रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने तुरंत टीम गठित की और तहसीलदार रूड़की विकास अवस्थी के साथ छापामारी की। तलाशी में जब लाइसेंस मांगा गया तो आरोपी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने मौके से आरोपी शुभम पाल पुत्र राधेश्याम, निवासी ग्राम इमलीखेड़ा को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया।
एक चिंगारी पड़ती तो राख हो जाता पूरा गांव
अवैध पटाखों का यह जखीरा अगर जरा सी लापरवाही से फट पड़ता तो पूरी बस्ती इसकी चपेट में आ सकती थी। समय रहते हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई कर संभावित बड़ा हादसा टाल दिया।
एसएसपी हरिद्वार की अपील
एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर पूरे जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है। किसी भी क्षेत्र में अवैध पटाखों की बिक्री या भंडारण की सूचना हो तो तुरंत पुलिस को बताएं।