इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर इफको राज्य कार्यालय, देहरादून द्वारा 11 अक्टूबर 2025 को “इफको बाजार का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी” का आयोजन युवराज पैलस- लक्सर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिलीप संघानी, अध्यक्ष, इफको, नई दिल्ली रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्री उमेश त्रिपाठी (निदेशक, इफको) एवं श्री योगेन्द्र कुमार (विपणन निदेशक, इफको) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रदीप चौधरी, निदेशक, एनसीआईयूआई एवं पूर्व अध्यक्ष, लि.सहकारी समिति, हरिद्वार ने की।कार्यक्रम में श्री मधुलिका शुक्ला, सीईओ- इफको बाजार नई दिल्ली, श्री सतीश कुमार इफको राज्य विपणन प्रबंधक, देहरादून, डॉ बी एस तोमर, महाप्रबंधक, लक्सर गन्ना मिल भी रहे।

गोष्ठी स्थल इफको ई-बाजार, जुगलान पैलेस, हरिद्वार रोड, निकट होटल ग्रीन, देहरादून में हुआ। कार्यक्रम प्रात: 11:00 बजे आरंभ हुआ जिसमें उत्तराखंड राज्य के विभिन्न सहकारी नेताओं, किसान प्रतिनिधियों तथा इफको अधिकारियों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि श्री दिलीप संघानी ने कहा की इफको किसानों की ही अपनी एक सहकारी संस्था है और उसका प्रत्येक प्रयास का केंद्र बिंदु किसान हित होता है उन्होंने आगे कहा कि किसान भाई रासायनिक दानेदार यूरिया,डीएपी का उपयोग काम करते हुए नैनो तकनीक पर आधारित नैनो यूरिया, नैनो डीएपी अन्य वैकल्पिक उर्वरकों का उपयोग करें जिससे मिट्टी का स्वास्थ्य अच्छा होगा,जल,वायु प्रदूषण कम होगा और फसल का उत्पादन बढ़ेगा, साथ फसल की गुणवत्ता में भी सुधार होगा तो किसान की आमदनी बढ़ेगी ।

उपस्थित अतिथियों ने सहकारी आंदोलन को किसानों तक पहुंचाने और नवीन कृषि तकनीकों के लाभ साझा किये। साथ ही किसानों से आग्रह किया कि किसान भाई अपनी खेती में तकनीक का समावेश करें जिससे लागत में कमी आएगी उत्पादन बढ़ेगा। कार्यक्रम में किसान जागरूकता, उत्पादों उपलब्धता तथा सहकारी समितियों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई।

कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद कुमार जोशी, क्षेत्रीय अधिकारी, इफको हरिद्वार एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रियांश दीक्षित, क्षेत्र अधिकारी, इफको रूडकी ने किया।

इस आयोजन से उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन को नई दिशा तथा इफको बिक्री केंद्र (इफको बाजार) के माध्यम से लक्सर क्षेत्र के किसानों को एक ही छत के निचे इफको के समस्त खाद, कृषि रसायन उपलब्ध होंगे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version