डॉ भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता, लक्सर

लक्सर । डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शनिवार को आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने लक्सर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बालावाली चौराहे से जुलूस निकालते हुए अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला दहन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अंबेडकर केवल एक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि संविधान के शिल्पकार और करोड़ों वंचितों की आवाज हैं। उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना समाज की भावनाओं से खिलवाड़ है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘अनिल मिश्रा मुर्दाबाद’ और ‘अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ जैसे नारे लगाए।

आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के जिला पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आरोपी के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की गई, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले हैं और कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं।

घटना के बाद से क्षेत्र में इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं तेज हैं और लोगों में रोष देखने को मिल रहा है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version