लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले

लक्सर कोतवाली क्षेत्र में मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 के तहत पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम अभियान का असर क्षेत्र में लगातार देखने को मिल रहा है। कोतवाली लक्सर पुलिस ने शनिवार को एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए नशे व शराब की अवैध तस्करी में लिप्त कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पहली कार्रवाई में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मेडिकल संचालक समेत दो युवकों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरिफ पुत्र नूर अली निवासी सुल्तानपुर, लक्सर (25 वर्ष) तथा समीर अली पुत्र यूनुस निवासी दौड़बसी नसीरपुर, थाना पथरी (24 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी में दोनों के कब्जे से कुल 168 नशीले कैप्सूल (Dicyclomine HCI, Tramadol HCI & Acetaminophen Spasmo), नकद 1000 रुपये एवं दो मोबाइल फोन बरामद हुए। जांच में पता चला कि आरोपी मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया।

दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने साजिद अली पुत्र शौकीन निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी, थाना लक्सर को 270 अवैध Alprazolam टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई।

इसी क्रम में त्यौहारी सीजन के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों से तीन शराब तस्करों— सुमित कुमार (30), मांगेराम (47) तथा चमन (55) को कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोच लिया। आरोपियों पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली लक्सर पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगामी दिनों में और तेज किया जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version