रुड़की में मोबाइल लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश — दो बदमाश हथिय

हरिद्वार। कोतवाली रुड़की पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की दो वारदातों का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी, दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल फोन और दस हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी महंगे शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस के मुताबिक 16 सितंबर को बुलंदशहर निवासी यश चौधरी और कृष्णा नगर, रुड़की निवासी हर्षिता बिष्ट के मोबाइल स्कूटी सवार युवकों ने अलग-अलग स्थानों से झपट्टा मारकर लूट लिए थे। इस संबंध में मुकदमा संख्या 338/25 और 339/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसएसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी से ए टू जेड जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सलमान पुत्र इकरार, निवासी भारत नगर, थाना कोतवाली रुड़की,समीर पुत्र मुन्ना, निवासी गुलाब नगर, थाना गंगनहर इनसे दो अवैध तमंचे,दो जिंदा कारतूस,11 मोबाइल फोन,₹10,000 नकद एक स्कूटी भी बरामद कि गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं और तेज रफ्तार जीवनशैली के लिए लूट को आसान रास्ता समझ बैठे थे। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने चेताया है कि सार्वजनिक स्थलों पर मोबाइल फोन का सावधानी से इस्तेमाल करें और संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version