लक्सर। दिवाली की रात पटाखा विवाद में तेज़ाब कांड में झुलसे किशोरों से मिलने पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद। उन्होंने घायल बच्चों की हालत का हालचाल जाना और परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आनंद ने कहा कि मासूम बच्चों पर इस तरह का कृत्य समाज को झकझोर देने वाला है। ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने परिजनों से बच्चों के उपचार की जानकारी लेते हुए कहा कि बच्चों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इलाज से लेकर न्याय दिलाने तक हर संभव मदद के लिए उनके साथ है।
गौरतलब है कि लक्सर क्षेत्र के ग्राम भीकम्पुर में दिवाली की रात एक बुजुर्ग ने पांच किशोरों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था, जिसमें एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया था, जबकि अन्य आंशिक रूप से घायल हुए थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
पूर्व मंत्री के इस दौरे से पीड़ित परिवारों को राहत की उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि समाज को ऐसे हादसों से सबक लेना चाहिए और त्योहारों पर संयम व सौहार्द बनाए रखना चाहिए।
