लक्सर में लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी, पुलिस

लक्सर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कोतवाली लक्सर पुलिस ने शुक्रवार को “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लक्सर शिवचौक से हुआ और समापन पीपली पुल पर किया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लक्सर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में लक्सर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, फायर सर्विस, LIU तथा होमगार्ड कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शहर की सड़कों पर एकता और देशभक्ति का जोश देखते ही बनता था।

पुलिस अधिकारियों ने सरदार पटेल के विचारों और योगदान को याद करते हुए युवाओं से राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं और नागरिकों को साइबर अपराध से सावधान रहने और नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरूक किया गया।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/10/1002818025.mp4

इस दौरान “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “देश की एकता, हमारी जिम्मेदारी” जैसे नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे, एकता और देशभक्ति की भावना को सशक्त करना रहा।लक्सर पुलिस के इस प्रयास की क्षेत्रभर में सराहना की जा रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version