लक्सर। लक्सर क्षेत्र के महाराजपुर खुर्द गाँव में पूर्व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र सिंह आनंद ने सैनी समाज के लोगों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बरसाती सीजन में हुए भारी नुकसान और अब तक सरकारी मुआवजा न मिलने पर नाराज़गी व्यक्त की।

ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष हुई लगातार बरसात के कारण खेतों में खड़ी सब्ज़ियों और अन्य फसलों को भारी क्षति पहुँची। कई किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं, लेकिन नुकसान का सर्वे होने के बावजूद अभी तक किसी भी किसान को मुआवजे की राशि नहीं मिली। इस वजह से किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने पूर्व राज्य मंत्री से गुहार लगाई कि वह इस मामले को प्रशासन और शासन के समक्ष उठाएँ, ताकि किसानों को जल्द राहत मिल सके। इस पर रविंद्र सिंह आनंद ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत स्तर पर इस विषय में अधिकारियों से बातचीत करेंगे और मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
आनंद ने कहा—“किसान और ग्रामीण हमारी रीढ़ हैं। उनकी समस्याओं का समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता है। मैं जल्द ही इस मुद्दे पर जिला प्रशासन और शासन से बात करूँगा, ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।”
उन्होंने यह भी कहा कि वह लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और जहां भी समस्याएँ हैं, उनका समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने सैनी समाज की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से हर समस्या का समाधान संभव है।
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या, नाली निर्माण और रास्तों की मरम्मत जैसी स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा की, जिन पर आनंद ने संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।
बैठक में सागर सैनी, महक सिंह सैनी, गोविंद सैनी, सहित सैनी समाज के कई वरिष्ठ एवं युवा सदस्य मौजूद रहे।