PMFA मेडिकल एजेंसी, लक्सर का पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने

लक्सर। नगर के कोतवाली क्षेत्र में स्थित HMH पैरामेडिकल कॉलेज के पास शनिवार को PMFA मेडिकल एजेंसी का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद खारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से अतिथियों के स्वागत से हुआ। HMH पैरामेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. यूसुफ और एजेंसी के संचालक डॉ. गुलफाम ने पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का सम्मान किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि हरक सिंह रावत ने फीता काटकर PMFA मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन किया। एजेंसी उद्घाटन के साथ ही मेडिकल एजेंसी में उत्पादों की बिक्री भी प्रारंभ हो गई।

उद्घाटन के दौरान पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा—“स्वास्थ्य जीवन का सबसे बड़ा धन है। PMFA मेडिकल एजेंसी में सभी प्रकार के सर्जिकल आइटम और दवाइयाँ उपलब्ध रहेंगी। मेडिकल एजेंसी केवल दवाइयों का स्थान नहीं होती, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और जीवन से जुड़ी जिम्मेदारी होती है। उद्देश्य केवल व्यवसाय करना नहीं, बल्कि जरूरतमंद लोगों को समय पर सही और प्रमाणित दवाएँ एवं उपकरण उपलब्ध कराना है।”

वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद खारी ने कहा कि लक्सर क्षेत्र में मेडिकल सुविधा का विस्तार होना स्थानीय जनता के लिए लाभकारी है। उन्होंने कहा कि आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ हर व्यक्ति तक पहुँचना समय की मांग है, और PMFA मेडिकल एजेंसी इस दिशा में सकारात्मक कदम है।

एजेंसी संचालक डॉ. गुलफाम ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए कहा—“यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। हमारी टीम में प्रशिक्षित फार्मासिस्ट मौजूद हैं, जो ग्राहकों को दवाओं के उपयोग, सावधानियों और खुराक संबंधी उचित परामर्श देंगे। हमारा लक्ष्य गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखना है।”

उन्होंने यह भी कहा कि एजेंसी में दवाइयों के साथ-साथ आपातकालीन चिकित्सा उपकरण, सर्जिकल आइटम, ग्लूकोज मीटर, बीपी मशीन, थर्मल गन, बैंडेज सहित सभी प्रकार के सर्जिकल आइटम सहित आवश्यक मेडिकल सामग्री उपलब्ध रहेगी।

इस मौके पर गुलशेर अली, नदीम अहमद, ताहिर हसन, ताज मोहम्मद, हुसैन अली, नजाकत अली सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version