जनहित की आवाज़ को विधानसभा में बुलंद करने पर — सुलतानपुर

लक्सर ।विधानसभा में लगातार जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती के साथ उठाने पर विधायक मोहम्मद शहजाद का सुलतानपुर आदमपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद शहजाद प्रॉपर्टी डीलर ग्रुप की ओर से किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विधायक को फूलमालाएं पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद शहजाद ने कहा कि विधायक मो. शहजाद ने विधानसभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाकर जनता की आवाज को मजबूती दी है। उन्होंने कहा—

“मूल निवास प्रमाण पत्र का मुद्दा आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। विधायक जी ने जिस साहस के साथ इसे विधानसभा में उठाया है, उससे हजारों युवाओं को लाभ मिलेगा और उनका भविष्य सुरक्षित होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिस तरह विधायक निरंतर संघर्ष कर रहे हैं, वह आम जनता के हित में ऐतिहासिक कदम है।

इसी दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली बार कोई विधायक बिना किसी भेदभाव के जनता की समस्याओं को सुन रहा है और प्रशासन स्तर पर समाधान भी करवाने का प्रयास कर रहा है।

वहीं, विधायक मोहम्मद शहजाद ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा—
मैं जनता का प्रतिनिधि हूँ और जनता की आवाज़ बनना मेरा दायित्व है। मूल निवास प्रमाण पत्र सहित हर वह मुद्दा जिसे लोगों को न्याय दिलाने की ज़रूरत है, उसे मैं विधानसभा में रखता रहूँगा। क्षेत्र का विकास और युवाओं का भविष्य मेरी पहली प्राथमिकता है।”

उन्होंने कहा कि जनता का यह स्नेह और विश्वास ही उनके कार्य करने की ताकत है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, व्यापारिक संगठन और स्थानीय युवा मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान “विधायक मोहम्मद शहजाद ज़िंदाबाद” और “जनता का नेता कैसा हो— मोहम्मद शहजाद जैसा हो” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। इस विशेष मौके पर इंजी.सोनू अली, इंजी.आरिफ अली, इकराम अली,जुल्फिकार अली, मोहम्मद जुनेद, सद्दाम अली, नौशाद अली, महफूज अली,नूरी आदि लोग मौजूद रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version