लक्सर। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों पर बड़ा वार करते हुए लक्सर पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 08 चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। यह कार्रवाई एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित की गई टीम ने अंजाम दी।

बीते दिनों लक्सर और आसपास के क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की कई शिकायतें पुलिस के पास दर्ज हुई थीं। तहरीरों के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमे पंजीकृत किए और डिजिटल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व मैनुअल पुलिसिंग के जरिए जांच तेज की।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास दो संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ घूम रहे हैं। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लक्सर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के सामने पानी की टंकी के पास से दोनों आरोपियों मुराद और अमित को दबोच लिया। तलाशी के दौरान एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे की लत और आवारा घूमने की आदत के कारण मोटरसाइकिलें चोरी करते थे और उन्हें सस्ते दामों में बेचकर खर्च चलाते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने स्टेशन के पीछे अस्पताल के सामने बने खंडहर से 08 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी कई बार वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान—मुराद पुत्र मुर्तजीम, निवासी गाडोवाली, थाना पथरी ,13 मुकदमों में नामजद,अमित पुत्र मोहर सिंह, निवासी पीपली, लक्सर लंबा आपराधिक इतिहास मिला है।
बरामद मोटरसाइकिलों की पहचान प्रक्रिया जारी है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
लक्सर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में हरिद्वार ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने तकनीक और मैनुअल पुलिसिंग के संयोजन से कम समय में बड़ी सफलता हासिल की है।
एसपी ग्रामीण ने कहा कि पकड़े गए दोनों चोर लंबे समय से चोरी की वारदातों में शामिल थे और कई बार जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की गतिविधियों पर भी निगरानी रख रही है।