हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों पर हरिद्वार पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए नेपाल कनेक्शन वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर 10 चोरी की बाइकें/स्कूटी बरामद की हैं। वहीं दो बुलेट मोटरसाइकिलें नेपाल सीमा के पास जंगल में छिपाए जाने की जानकारी पर टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।
तीन दिनों में चोरी की तीन वारदातें, पुलिस सतर्क

18 से 21 नवंबर के बीच क्षेत्र में तीन बाइकें चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई
शिवालिक नगर: प्रिंस चौहान की पल्सर चोरी, बैरियर नंबर 6: अजय सिंह अधिकारी की पल्सर चोरी,सेक्टर-4 पीठ बाजार: मुबारिक अली की स्प्लेंडर+ चोरी,
लगातार चोरी की घटनाओं पर एसएसपी ने नाराजगी जताते हुए पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए।
टेक्निकल इनपुट से खुली राह
सीआईयू की तकनीकी सहायता से पुलिस टीम ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया, सीसीटीवी साक्ष्य व स्थानीय इनपुट इकट्ठे किए। संदेह के आधार पर कई स्थानों पर दबिश दी गई और तगड़ी निगरानी की गई।
गोपनीय सूचना पर मिली सफलता, दो काबू
23 नवंबर को न्यू शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित रपटे के पास संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा—
सुमित चौहान (32), गाजियाबाद
अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक (48), रामपुर
दोनों के कब्जे से चोरी की दो पल्सर मोटरसाइकिलें मिलीं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे मास्टर-की के जरिए बाइक चोरी कर नेपाल में ऊंचे दामों पर बेचते हैं।
खंडहर में छिपाई गई थीं आठ बाइकें
आरोपियों की निशानदेही पर ज्वालापुर में नहर पटरी किनारे एक खंडहर भवन से 8 चोरी की मोटरसाइकिल/स्कूटी बरामद हुईं। इन वाहनों की चोरी रानीपुर, ज्वालापुर और सिडकुल क्षेत्रों से हुई थी।
नेपाल सीमा पर छिपी मिलीं दो बुलेट
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग ने रानीपुर क्षेत्र से चोरी की गई दो बुलेट मोटरसाइकिलें नेपाल बॉर्डर के नजदीक जंगल में छिपाई थीं। पुलिस टीम बताए गए स्थान की ओर रवाना हो चुकी है।
जांच में सामने आए तथ्य
आरोपी सुमित नवोदय नगर में अपने रिश्तेदार के घर रह रहा था।
दोनों आरोपी वाहन चोरी के पुराने अपराधी हैं।
नेपाल में खास खरीदारों को ऊंची कीमत पर बाइकें बेचते थे।
चोरी अक्सर ऑर्डर के आधार पर की जाती थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुमित चौहान, निवासी अतरौली, थाना भोजपुर, गाजियाबाद,अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक, निवासी नालापार मोरीगेट, रामपुर
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी गैंग पर बड़ी चोट पहुंची है। पुलिस गैंग की पूरी सप्लाई चेन और अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।