कनखल पुलिस की बड़ी सफलता: दो शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार, अकेल

कनखल/हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए दो शातिर चैन स्नैचरों को गिरफ्तार कर शहर में लगातार हो रही झपटमार घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता पाई है। आरोपियों के पास से दो महिलाओं की छीनी गई पीली धातु की चैनें भी बरामद हुई हैं। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए ही वारदातों को अंजाम देते थे।

20 सितंबर को मधु बिहार कॉलोनी, जमालपुर निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बाइक सवार दो युवक दुकान में सामान लेने के बहाने आए और गले से चैन झपटकर फरार हो गए। घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया। वहीं 4 अक्टूबर को मिश्रा गार्डन, कनखल क्षेत्र में भी इसी तरह की वारदात हुई। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

दोनों मामलों के खुलासे के लिए कनखल पुलिस ने विशेष टीम गठित की। टीम ने मुखबिर तंत्र, डिजिटल तकनीक और कई स्थानों की सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर संदिग्ध बाइक व आरोपियों की पहचान की।

5 दिसंबर को सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बैरागी कैंप क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने दोनों घटनाओं को अंजाम देना कबूल कर लिया। उनके कब्जे से दोनों मामलों से संबंधित पीली धातु की चैनें बरामद हुई हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शुभम मिश्रा, निवासी हनुमान नगर बेहद, थाना बेहट, सहारनपुर (उ.प्र.),चांद अजमल, निवासी हुसैन बस्ती, संजय बिहार कॉलोनी, थाना मंडी, सहारनपुर (उ.प्र.) के रूप में हुई हैं।

पुलिस के अनुसार शुभम का लंबा आपराधिक इतिहास है, जबकि चांद अजमल के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है। दोनों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज होना सामने आया है।

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर चैन झपटते थे। उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version