लक्सर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 162 नशीले कैप्सूलों संग

लक्सर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत लक्सर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान दो युवकों को नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 162 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद किए। यह कार्रवाई एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत की गई है।

कोतवाली लक्सर पुलिस के अनुसार 06 दिसंबर को क्षेत्र में सुरागरसी, पतारसी और सघन चेकिंग हेतु टीमें लगाई गई थीं। इसी दौरान एक टीम ने मानिश नामक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा, जिसकी तलाशी में 72 नशीले कैप्सूल मिले। दूसरी टीम ने साजिद को रोका, जिसके पास से 90 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। बरामद कैप्सूल डाइसाइक्लोमाइन एचसीएल (Dicyclomine HCl), ट्रामाडोल एचसीएल (Tramadol HCl), और एसिटामिनोफेन मिश्रित पाए गए, जिनका उपयोग नशे के रूप में किया जाता है।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/12/1002950008.mp4

पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे नशे के आदी हैं और इन कैप्सूलों का कुछ हिस्सा खुद के उपयोग के लिए व कुछ बेचने के उद्देश्य से रखते थे। पुलिस अब इनके सप्लाई नेटवर्क तक पहुंचने के लिए आगे की कार्यवाही कर रही है। नशीले पदार्थों के स्रोत की जानकारी जुटाने के लिए अलग से पूछताछ जारी है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं और विधिक कार्रवाई आगे बढ़ा दी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम मानिश (23 वर्ष), पुत्र इसरार, निवासी सुल्तानपुर आदमपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार,साजिद (33 वर्ष), पुत्र खुर्शीद अहमद, निवासी सुल्तानपुर आदमपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार बताया हैं।जिनके कब्जे से 162 नशीले कैप्सूलों भी बरामद किये गए।

पुलिस ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार को जड़ से मिटाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाने के प्रयास सफल हो सकें।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version