सुल्तानपुर आदमपुर। नगर पंचायत में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने नगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर अपग्रेड, नई लाइनें बिछाने और अतिरिक्त पोल लगाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नगर मे लंबे समय से बिजली समस्या से परेशान लोगों में इस फैसले से खुशी की लहर है।

नगर क्षेत्र में बढ़ती आबादी और बढ़ते विद्युत मांग के चलते ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ता जा रहा था। कई स्थानों पर जर्जर लाइनों के कारण फॉल्ट और ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती थी। इन समस्याओं के समाधान के लिए नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 05 मई 2025 और 14 मई 2025 को हरिद्वार स्थित UPCL अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में ट्रांसफार्मर उच्चीकरण, नए ट्रांसफार्मरों की स्थापना, ABC लाइन, तथा बिजली पोल बढ़ाने जैसी प्रमुख मांगें रखी गई थीं।
UPCL अधिकारियों ने प्रस्तावों का परीक्षण करने के बाद सभी मांगों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। विभाग की ओर से बताया गया कि इन कार्यों के पूरा होने से नगर में निरंतर बिजली आपूर्ति, लोड प्रबंधन में सुधार और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।
स्वीकृति के बाद विभाग ने कार्यवाही तेज कर दी है। नगर में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने और नई लाइनों के कार्य की शुरुआत जल्द ही दिखाई देगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से गर्मी के मौसम में बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की परेशानी में काफी कमी आएगी। नगर के लोगों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि यह कदम पूरे क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।